कैंसर एक बहुत ही गंभीर बीमारी होती है, शरीर के किसी भी अंग में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होना मनुष्य के लिए बहुत ही चिंताजनक विषय होता है। शरीर के अलग-अलग हिस्सों में होने वाला कैंसर नाक में भी होता है। हमारी नाक जो कि हमारे श्वास लेने का सबसे प्रमुख साधन है उसमें अगर कैंसर हो जाए तो आप सोचिए यह कितनी गंभीर समस्या हो सकती है।
दरअसल हमारे नाक के अंदर नाक गुहा होती है जो कि हमारे नाक से स्वास को फेफड़ों तक पहुंचाती है। नाथ गुहा के पास बलगम बनाने वाली कोशिकाएं भी होती है। जब यह बलगम बनाने वाली कोशिकाएं नाथ गुहा के पास और सामान्य रूप से विकसित होने लगती है तब यह कैंसर का रूप धारण कर लेती है। आमतौर पर देखा गया है कि अधिक धूम्रपान करने वाले लोगों में ही नाक का कैंसर होने जैसी समस्याएं उत्पन्न होती है। तो आइए जानते हैं नाक के कैंसर से संबंधित लक्षण और किसके कारण सहित इससे निपटने का उपचार।
नाक के कैंसर के लक्षण
लक्षण दिखाई देने पर आप नाक के कैंसर से ग्रसित हैं ऐसा सिद्ध नहीं होता लेकिन नाक का कैंसर होने पर सामान्य तौर पर यही लक्षण दिखाई देते हैं।
अगर आपको श्वास लेने में समस्या उत्पन्न हो रही है या फिर नाक बंद होने जैसी समस्याएं लंबे समय से चल रही है तो आपको नाक का कैंसर हो सकता है।
इसके अलावा भी कई सारे लक्षण हम चिन्हित कर रहे हैं। अगर आपकी नाक में सूजन हो रही है या फिर आपको अपना मुंह खोलने में दिक्कत हो रही है तो यह नाक के कैंसर का लक्षण हो सकता है। अगर आपकी नाक से लगातार खून बह रहा है या फिर आपके कान में दर्द हो रहा है या फिर कान में कोई गांठ बन रही है तो आपको तुरंत जाकर डॉक्टर के पास इलाज करना चाहिए।
अगर आपको थोड़ा सा भी काम करने पर बहुत ज्यादा थकान महसूस हो रही है या फिर आप अपने दांतो में ढीलापन महसूस कर रहे हैं तो यह भी नाक के कैंसर का लक्षण हो सकता है। इसके अलावा अगर आपके दांत में बहुत ज्यादा दर्द हो रहा है या फिर आपके गर्दन में गांठ बन रही हैं तो भी आपको इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। दातों का सुन्न होना और आंखों में उभार आना भी नाक के कैंसर का लक्षण हो सकता है।
इसके अलावा चेहरे पर सूजन आना और चेहरे में दर्द होना भी नाक के कैंसर का लक्षण हो सकता है। अकसर यह देखा गया है कि नाक से खून बहने या फिर नाक से संबंधित किसी तकलीफ के बारे में लोग यह मन बनाते हैं कि यह साइनस की बीमारी है लेकिन आपको इसे बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहिए बल्कि तुरंत जाकर डॉक्टर के पास चेकअप करवाना चाहिए।
नाक के कैंसर के कारण
वैसे तो नाक का कैंसर होने के कई सारे कारण हो सकते हैं लेकिन हम इस लेख में कुछ विशेष कारणों के ऊपर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं। आमतौर पर देखा गया है कि इंसान की उम्र बढ़ने के साथ-साथ उसे नाक का कैंसर होने की संभावनाएं बन जाती है।
इसके साथ ही एक और बात नोटिस की गई है कि महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में नाक का कैंसर होने की संभावनाएं ज्यादा रहती है। इसके अलावा अगर आप किसी केमिकल फैक्ट्री में या फिर किसी केमिकल ग्रसित जगह पर काम कर रहे हैं तो केमिकल के संपर्क में आने से आपके नाक को कैंसर हो सकता है।
जैसा कि हमने बताया पुरुषों में नाक का कैंसर होने की संभावना ज्यादा रहती है इसका प्रमुख कारण है धूम्रपान। धूम्रपान की आदत ज्यादातर पुरुषों को ही होती है इसलिए नाक का कैंसर भी पुरुषों में ही ज्यादातर पाया जाता है। इसके अलावा लगातार वायु प्रमोशन के संपर्क में रहने वाले लोग भी नाक के कैंसर से ग्रसित हो सकते हैं। इसके अलावा गले या सिर में जो लोग रेडियोथैरेपी का उपचार कर रहे हैं उन लोगों को भी नाक के कैंसर से संबंधित समस्या उत्पन्न हो सकती है।
नाक के कैंसर का उपचार
नाक के कैंसर का उपचार इस कैंसर की स्थिति पर निर्भर करता है। कैंसर किस स्टेज में है यह इस कैंसर के उपचार का तरीका निश्चित करता है। अगर आपने डॉक्टर के पास जाकर अपने कैंसर की पुष्टि प्रारंभ में ही कर ली है तो आपको ज्यादा गंभीर उपचार से नहीं गुजरना पड़ेगा परंतु अगर आप कैंसर की गंभीर स्थिति में पहुंच चुके हैं तो आपको अलग-अलग प्रकार की ट्रीटमेंट से होकर गुजरना पड़ेगा। तो आइए जानते हैं नाक के कैंसर के कौन-कौन से उपचार है।
नाक के कैंसर का उपचार आमतौर पर सर्जरी के माध्यम से ही किया जाता है। नाक का कैंसर होने पर अगर आप डॉक्टर के पास जाकर सलाह लेते हैं तो आपको डॉक्टर के द्वारा दो प्रकार की सर्जरी की सलाह दी जाएगी जिसमें पहली होती है ओपन सर्जरी और दूसरी मिनिमली इनवेसिव सर्जरी होती है। इन दोनों की सर्जरी के माध्यम से नाक के अंदर बलगम बनाने वाली कोशिकाएं जो और सामान्य रूप से विकसित हो चुकी है उन्हें वहां से हटाया जाता है।
इसके अलावा भी किरण थेरेपी भी नाक के कैंसर के उपचार के लिए बहुत ही कारगर है। विकिरण थेरेपी के माध्यम से नाक के कैंसर का उपचार बहुत ही सरल तरीके से किया जा सकता है। हालांकि इसके लिए भी आपको सबसे पहले डॉक्टर की ही सलाह लेनी पड़ेगी।
अगर आप कैंसर की बहुत ही ज्यादा गंभीर स्थिति में पहुंच चुके हैं तो डॉक्टर आपको कीमोथेरेपी के माध्यम से भी उपचार की सलाह देते हैं। कीमो थेरेपी गंभीर रूप से कैंसर से ग्रसित लोगों के उपचार के लिए ही उपयोग की जाती है।
रोहतक में वी केयर हॉस्पिटल एक ऐसा संस्थान है जहां पर हेड एंड नेक कैंसर के लिए अति विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम है। इस टीम का नेतृत्व डॉक्टर भूषण कथूरिया कर रहे हैं। डॉक्टर भूषण कथूरिया ने अमेरिका से हेड एंड नेक कैंसर के बारे में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इस हॉस्पिटल की विशेषता है कि यहां पर हेड एंड नेक कैंसर के रोगियों को विश्वस्तरीय इलाज प्रदान किया जाता है और साथ ही कम खर्च में रोगियों का इलाज किया जाता है।